उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित सेंट जॉन्स हाई स्कूल परिसर में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में एनीमिया की जांच की गई. यह कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट संस्था की ओर से आयोजित किया गया.
जांच प्रक्रिया
इस शिविर में रोटरी क्लब के प्रबंधक गुरुशरण सिंह और लैब तकनीशियन मिस मायावती ने सक्रिय भागीदारी निभाई. शिविर के दौरान लगभग 600 से अधिक छात्रों की एनीमिया की जांच की गई.
शिक्षण संस्थान की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका आशु तिवारी भी उपस्थित थीं. उन्होंने इस पहल को छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति एक सकारात्मक कदम बताया. रोटरी क्लब का यह प्रयास न केवल स्वास्थ्य जांच का अवसर प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी बढ़ाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।