शहर के दो परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा, कोरोना गाइड लाइन का किया गया पालन
उदित वाणी, जमशेदपुरः आरवीएस कालेज ऑफ इंजीनियरिंग भिलाईपहाड़ी व अल कबीर पॉलिटेक्निक मानगो में शुक्रवार को दो पालियों में जेईई मेन की परीक्षा हुई. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित जेईई मेन के इस जून सेशन (सत्र-1) की परीक्षा बीटेक की परीक्षा ली गई. दोनों परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को 1600 विद्यार्थियों ने बीटेक की परीक्षा दी.
गौरतलब हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जमशेदपुर समेत देश भर के 501 शहरों और भारत के बाहर 22 शहरों में जेईई 2022 परीक्षा आयोजित कर रही है.
परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में ऑनलाइन आयोजित की जा रही है
पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक परीक्षा ली गई तो दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे परीक्षा हुई. छात्रों ने बताया कि परीक्षा में गणित के प्रश्न कठिन लगे. कैलकुलस व को-ऑर्डनेट ज्योमेट्री के प्रश्न उलझाने वाले थे. बीजगणित के प्रश्नों को गणित में विशेष महत्ता दी गई थी.
वहीं फिजिक्स के प्रश्नों को देख थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन इसमें भी कुछ प्रश्न ट्रिकी किस्म के थे. भौतिकी में कई न्यूमेरिक आधारित प्रश्न भी पूछे गए थे. परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों ने गणित को ही जटिल बताया. कहा कि गणित के कठिन थे. गणित में कई जटिल प्रश्न पूछे गए थे जो हल करने के दौरान काफी समय ले रहे थे.
इसके कारण छात्रों को परीक्षा का समय मेंटेन करने में समस्या आई. इस बार गणित के प्रश्न अलग-अलग पाटन के पूछे गए थे. छात्रों को इन्हें हल करने के लिए अलग से पेपर भी दिया गया था, जो उसी समय परीक्षा समाप्त होते ही वापस ले लिया गया. वहीं भौतिकी (फिजिक्स) के प्रश्न अपेक्षाकृत आसान थे.
इसमें 11वीं व 12वीं क्लास के समान प्रश्न पूछे गए थे.छात्रों ने बताया कि इसी तरह रसायन (केमेस्ट्री) में फिजिकल केमेस्ट्री और इनऑर्गेनिक केमेस्ट्री के प्रश्न भी जटिलताओं भरे थे. विशेषज्ञों ने छात्रों से प्रश्नों के बारे जानने के बाद बताया कि जिन छात्रों ने जेईई मेन की तैयारी के दौरान मॉक टेस्ट का सामना किया है, उनके लिए गणित, भौतिकी व रसायन के प्रश्नों को हल करना बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन जिन्होंने मॉक टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया उनके लिए तो प्रश्न कठिन थे ही.
छात्रों ने बताया कि एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी करने वालों के लिए रसायन के उत्तर देना आसान था. रसायन के प्रश्न इन्वायरनमेंटल केमेस्ट्री व दैनिक जीवन के रसायन से जुड़े हुए थे.
इन गाइड लाइन का हो रहा पालन
जेईई मेन इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी तरह का उपकरण, ज्यामिति या पेंसिल बॉक्स ले जाने की साफ मनाही है. वे इस तरह का कोई भी सामान लेकर अंदर नहीं जा सकते. इसके अलावा, अगर छात्र परीक्षा कक्ष में पेन या कुछ जरुरी सामान ले जाना चाहते हैं तो परीक्षा केंद्र पर इसकी जांच करवा सकते हैं.
गाइडलाइन में कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र पर नियमों का पालन करना ही होगा.
– जो भी छात्र जेईई मेन की परीक्षा देने जा रहे हैं उन्हें परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी तरह का पेपर, स्टेशनरी, पाठ्य सामग्री या खाने का सामान ले जाने की अनुमति नहीं है. स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे अपना सामान परीक्षा केंद्र से बाहर ही छोड़ दें क्योंकि अगर उनके पास इसमें से कोई भी सामग्री मिली तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
– स्टूडेंट्स ब्लूटूथ, मोबाइल, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सेंटर के अंदर नहीं ले जा सकते.
– छात्रों के पास सिर्फ एक वैलिड फोटो, आईडी प्रूफ के साथ ही परीक्षा सेंटर में जाना है
– छात्र किसी भी तरह की धातु या कीमती सामान जैसे गहने पहनकर हॉल में जाने से बचें, क्योंकि गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा का ड्रेस कोड इसकी इजाजत नहीं देता है. अगर इस तरह का कोई भी सामान उनके पास मिलता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।