- दो श्रेणियों में हो रहे इस आयोजन में आप भी भाग ले सकते हैं
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से हो रहे जमशेदपुर कार्निवाल के दूसरे दिन 7 जनवरी को गोपाल मैदान में मास्टर शेफ प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (जेएचआरए) की ओर से होने वाले इस आयोजन की दो श्रेणी होगी. दोपहर 12 से 2 बजे के बीच द लिटिल शेफ प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें 10 साल से 18 साल के उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी अपनी पसंद के हेल्दी टिफिन के कोई भी दो आइटम बनाएंगे.
खाना पकाने की अवधि एक घंटे की होगी. इसके लिए प्रवेश शुल्क 200 रुपये होगा. इसी दिन 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच 19 वर्ष से अधिक पुरुष महिला उम्मीदवारों के लिए “द मास्टर शेफ” प्रतियोगिता होगी, जिसमें बाजरा (ज्वार, कोदो, बाजरा, रागी, क्विनोआ) से अपनी पसंद के एक नमकीन और एक मिठाई के आइटम बनाने होंगे.
खाना पकाने की अवधि एक घंटे की होगी. इसका प्रवेश शुल्क भी 200 रुपये होगा. इच्छुक उम्मीदवार अपना फॉर्म शुल्क के साथ होटल सेंटर प्वाइंट में जमा कर सकते हैं. 6 और 7 जनवरी को शाम 5 से 7 बजे के बीच पेशेवर रसोइयों द्वारा विशेष व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।