उदित वाणी,रांची: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का 8 वां प्रांतीय अधिवेशन 12 व 13 नवंबर को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में आयोजित किया जायेगा. उक्त प्रांतीय अधिवेशन में झाारखंड मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल पदभार करेंगे. जिसके बाद एक सभा आयोजित की जायेगी तथा समिति का भी विस्तार किया जायेगा. वृहद प्रांतीय अधिवेशन आयोजित करने को लेकर पूर्व राज्यसभा सदस्य महेश पोद्यार स्वागताध्यक्ष बनाये गये हैं और बताया गया कि महेश पोद्यार के नेतृत्व में झारखंड में आयोजित 8 वां प्रांतीय अधिवेशन मिल का पत्थर साबित होगा. पोद्दार के मार्गदर्शन में आयोजन समिति का जल्द विस्तार भी किया जायेगा. वहीं अधिवेशन को लेकर मारवाड़ी सम्मेलन के स्थायी समिति की बैठक की गई. जिसमें अधिवेशन को जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आतिथ्य में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद अग्रवाल व जिला मंत्री ललित कुमार पोद्दार ने इसकी सहमति दे दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।