उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की जिला-शाखा की बैठक तुलसी भवन, बिस्टुपुर के प्रयाग कक्ष में आयोजित की गई. इस बैठक में जिला एवं प्रांत के पदाधिकारी, साथ ही विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष और सचिव भी उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज की एकता को मजबूत करना और आगामी कार्यक्रमों के माध्यम से उसे और बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा करना था.
समाज की एकता पर बल
बैठक की शुरुआत मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल द्वारा गुलाब के फूलों से सभी सदस्यों का स्वागत करने के साथ हुई. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की प्रगति के लिए हमें आपसी तालमेल और सहयोग की आवश्यकता है. समाज को मजबूत और उज्ज्वल बनाने में एक छोटी सी ईंट का भी योगदान महत्वपूर्ण है. मुकेश मित्तल ने हर शाखा से साल में कम से कम चार कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया. इन कार्यक्रमों में शर्बत वितरण, कंबल वितरण, मारवाड़ी भाषा पर आधारित कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान और प्रेरणादायक कार्यशालाएँ शामिल हो सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन कार्यक्रमों का आकार छोटा हो सकता है, लेकिन उनका उद्देश्य समाज को प्रेरित करना और लाभ पहुँचाना होना चाहिए.
स्थायी कार्यालय की आवश्यकता पर जोर
अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने समाज के लिए एक स्थायी कार्यालय की आवश्यकता पर भी बल दिया. उनका मानना था कि इससे समाज की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और समन्वय स्थापित करने में मदद मिलेगी.
राजस्थान दिवस 2025 की योजना
बैठक में राजस्थान दिवस 2025 के भव्य आयोजन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. सभी उपस्थित सदस्यों ने इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई, ताकि आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित हो सके और समाज को लाभ मिल सके.
सभा में अन्य प्रमुख वक्ता
सभा को मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रिंगसिया, सम्मेलन के संरक्षक धर्म चंद्र पोद्दार और श्रवण कुमार देबुका ने भी संबोधित किया. सम्मानित सदस्य मयूर संघी और विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष और सचिवों ने भी अपने विचार साझा किए.
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा ने बैठक को सुचारू रूप से संचालित किया और अपनी भावनाओं से सभा को अवगत कराया. मीडिया प्रभारी अंकित मोदी, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल और पवन अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए. धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विजय कुमार गोयल ने किया.
कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष-सचिव ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. इनमें प्रमुख रूप से सुनील सोंथालिया, मनोज अग्रवाल (ASL), कमल लड्ढा, दीपक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल रामुका, महाबीर अग्रवाल (अधिवक्ता), पवन अग्रवाल पप्पी, अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मालीराम अग्रवाल, लाला जोशी, लखन लाल अग्रवाल और कैलाश प्रसाद अग्रवाल उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।