सत्यनारायण अग्रवाल बने बाजार संघर्ष समिति के अध्यक्ष
उदित वाणी, जमशेदपुर: सैरात बाजारों की दुकानों के भाड़ा में वृद्धि के विरोध में सैरात बाजार संघर्ष समिति की बैठक अग्रसेन भवन साकची में आयोजित हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में विभिन्न बाजारों के व्यापारियों ने भाग लिया. इस बैठक में सर्वसम्मति से सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना को बाजार संघर्ष समिति का अध्यक्ष चुना गया. बैठक को झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता धनंजय पाठक एवं उनकी टीम ने संबोधित किया एवं सभी व्यापारियों की एक-एक शंकाओं का जबाव दिया.
कहा कि जमशेदपुर के प्रशासनिक पदाधिकारीयों ने ये एकतरफा आदेश चीफ कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन टाटा स्टील के निवेदन व कार्यपालक दंडाधिकारी धालभूम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर दिया गया है जो न्यायसंगत नहीं है. इस आदेश पर कोर्ट से स्थगन आदेश अवश्य मिल जाएगा. इसलिए हाई कोर्ट में रिट पिटिशन फाइल करनी चाहिए.
बैठक को भरत भसानी, महेश सांथोलिया ने भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम को आयोजित करने में महावीर मोदी, अनिल चौधरी, राहुल चौधरी, पप्पू बर्मन, नवीन श्रीवास्तव, रामू देबुका, हरबंश लाल जुनेजा, विनोद देसाई,निवेश झांझरिया, वसीम भाई, मो समीम अंसारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।