उदित वाणी, जमशेदपुर: कदमा के शास्त्रीनगर स्थित सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था भारतीय तरुण संघ द्वारा इस वर्ष की रामनवमी शोभा यात्रा को भव्य और विशेष बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. रविवार, 6 अप्रैल की संध्या 6 बजे से यह शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें परंपरा, श्रद्धा और सांस्कृतिक समरसता का अनोखा संगम देखने को मिलेगा.
जय बजरंग ढोल ताशा पथक की प्रस्तुति बनेगी केंद्र बिंदु
इस बार शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध जय बजरंग ढोल ताशा पथक की टीम होगी. खास बात यह है कि इस दल में 40 मराठी महिला कलाकार शामिल हैं, जो “जय श्रीराम” के उद्घोष के साथ अपनी पारंपरिक वाद्य प्रस्तुति से समां बांधेंगी. ढोल-ताशा की यह झंकार पूरे इलाके को भक्ति रस में डुबो देगी.
सद्भाव और सेवा का संदेश देगा आयोजन
रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे से अतिथि सत्कार का आयोजन किया गया है, जिसके उपरांत दोपहर 1 बजे से श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद वितरण भी किया जाएगा.
संगठन के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने दी जानकारी
भारतीय तरुण संघ के अध्यक्ष डॉ. मानस सिंह और महासचिव के पी सिंह ने जानकारी दी कि आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आयोजन समिति का संचालन संघ सचिव एवं भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह उर्फ भीम सिंह की अध्यक्षता में हो रहा है.
सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं का योगदान
शोभा यात्रा की सफलता के लिए उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर, पदाधिकारी बाबूलाल, रविंद्र राय, सुनील सिंह, भोला भगत समेत सैकड़ों समर्पित सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. श्रीराम नवमी पूजा समिति हर वर्ष कुछ नया और विशेष करने की परंपरा को बनाए रखने में प्रयत्नशील रहती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।