उदित वाणी, जमशेदपुर : आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का असर दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य स्टेशनों पर दिखने लगा है। टाटानगर स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, तो कुछ को रद्द कर दिया गया है। यह बदलाव 3 और 4 मई को लागू रहेंगे।
रेल प्रशासन के अनुसार, 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस और 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस अब पुरुलिया-अनारा-भोजुडीह-खनूडीह होते हुए एनएससीबी गोमो होकर चलेंगी।
रद्द की गई ट्रेनें
18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू (4 मई 2025 को पूरी तरह रद्द)।
58033/58034 बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर (4 मई 2025 को रद्द)।
आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेन
13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस: यह ट्रेन 4 मई को केवल धनबाद से ही चलेगी और वहीं समाप्त होगी।
डायवर्ट की गई ट्रेनें
12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस: 3 मई से टोरी-लोहरदगा-रांची रूट से चलेगी।
12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस: 3 मई से पुरुलिया-अनारा-भोजुडीह-खनूडीह-एनएससीबी गोमो होकर जाएगी।
12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस: 3 मई से एनएससीबी गोमो-खनूडीह-भोजुडीह-अनारा-पुरुलिया मार्ग से चलेगी।
02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल: 4 मई से चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी रूट से डायवर्ट।
13351 धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस: 4 मई से चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होकर जाएगी।
12365 पटना-रांची एक्सप्रेस: 4 मई से चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी मार्ग से चलेगी।
12366 रांची-पटना एक्सप्रेस: 4 मई से मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा होकर गुजरेगी।
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे के हेल्पलाइन नंबर या आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य प्राप्त करें। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनके यात्रियों को टिकट कैंसिल करवा कर वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। वहीं, डायवर्टेड ट्रेनों के यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन और रूट की पुष्टि करने का आग्रह किया गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।