उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी, राणीसती दादी एवं अंजनी माता मंदिर में झुंझुनू वाली राणी सती दादी का मंगसिर नवमी महोत्सव मनाया जा रहा है.
इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण झुंझुनू वाली राणीसती दादी की विशेष पूजा समेत आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग तथा महामंगल पाठ होगा. मंगसिर नवमी की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम को सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट से जुड़े परिवार की महिलाओं द्वारा राणी सती दादी के हाथ और पांव में मेंहदी लगायी गयी.
मौके पर स्थानीय भजन गायकों ने मेहदी मंडवा ले म्हारी दादी थारा टाबर लाया रे …., दादी के हाथा में रचावा मेहंदी राचीनी…., धोए – आंगणा में आवो म्हारी दादीजी…, म्हारी दादी के दरबार मची रे होली….., जैसे भजनों का महिलाओं ने खूब आनंद उठाया .
बुधवार की शाम आयोजित हुए मेंहदी कार्यक्रम में मंजू चंदुका, रेखा अग्रवाल, शकुन अग्रवाल, पुष्पा संघी, सावित्री अग्रवाल, सीमा चेतानी, किरण देबुका, रजनी अग्रवाल, उमा चेतानी, सुशीला अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, रजनी चौधरी, उषा चौधरी, मीनू अग्रवाल, संतोष कांवटिया आदि महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
मंगसिर नवमी की विशेष पूजा और मंगलपाठ
सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सुबह 8 बजे से झुंझुनूं वाली राणी सती दादी की विशेष पूजा होगी साथ ही श्रृंगार दर्शन एवं अखण्ड ज्योति की व्यवस्था भी भक्तों के लिए की गई है.
इसी दिन दोपहर दो बजे से महामंगल पाठ का आयोजन होगा. मंगल पाठ का वाचन पाठ वाचक मनीषा अग्रवाल ( धनबाद) द्वारा किया जाएगा. इस बात की जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।