उदित वाणी जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 15 में शनिवार रात पुलिस की एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी। रात करीब 10 बजे चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर तीन संदिग्ध बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। जांच में खुलासा हुआ कि बाइक चोरी की थी और तीनों का संबंध एक बड़े बाइक चोर गिरोह से है।
गिरोह का पर्दाफाश और गिरफ्तारियां
पुलिस की गहन पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम उजागर किए। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया और चार चोरी की बाइक बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों में निम्नलिखित शामिल हैं:
मो. फिरोज उर्फ चंपु (जवाहरनगर रोड नंबर 11)
मो. इमरान (रोड नंबर 14)
मिनहाजुद्दीन सारी उर्फ मुन्नू (उलीडीह चुनाशाह कॉलोनी)
मो. शहनवाज (उलीडीह चुनाशाह कॉलोनी)
मो. आदिल (उलीडीह चुनाशाह कॉलोनी)
शेख साजिम उर्फ छोटू (कपाली ताजनगर बंधुगोड़ा)
अब्दुल कलाम मल्लिक उर्फ कलाम (कपाली गौसनगर)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में डीएसपी भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने काम किया। टीम में इंस्पेक्टर निरंजन कुमार, एसआई परवन साह, उमेश कुमार मोदी, महेंद्र कुमार, सोहन कुमार, आरक्षी कालाचंद साह, गोविंद सिंह और संतोष कुमार शामिल थे।
पुलिस ने बरामद की चोरी की बाइक
पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चार बाइक बरामद की हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
एसपी सिटी ने बताया
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने रविवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान घटना का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से मानगो क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी। एसपी ने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।