उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो नगर निगम के कार्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नागरिकों के फीडबैक के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का संचालन उपनगर आयुक्त के निर्देशानुसार सहायक नगर आयुक्त ने किया. बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नागरिकों से अधिक से अधिक फीडबैक प्राप्त करना था.
फीडबैक के लिए रणनीति पर चर्चा
सहायक नगर आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नागरिकों से फीडबैक लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कार्य विभिन्न टीमों के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें नगर निगम के सभी पदाधिकारी और कर्मी शामिल होंगे. इन टीमों का कार्य स्कूल, कॉलेज, पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर योजनाबद्ध तरीके से फीडबैक लेना होगा. इस प्रयास से मानगो को जनता के सहयोग से बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने की उम्मीद है.
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और अन्य प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति
इस बैठक में मानगो नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मण प्रसाद, ताहिर हुसैन, के पी रवि, शेख निजामुद्दीन और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. सभी ने इस प्रयास को सफल बनाने के लिए अपनी राय और सुझाव दिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।