बिना फायर ऑडिट के हजारों ट्रेड लाइसेंस जारी
उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो नगर निगम ट्रेड लाइसेंस जारी करने में नियमों की अनदेखी कर रहा है 2014 में ट्रेड लाइसेंस जारी करने से पहले फायर एनओसी लेने के प्रावधान को अनिवार्य बनाया गया था. इसमें कहा गया था कि ट्रेड लाइसेंस जारी करने से पहले दुकानदार के पास फायर एनओसी होनी चाहिए. यह फायर एनओसी अग्निशमन विभाग जारी करता है.
लेकिन निगम ने बिना फायर एनओसी देखे ही ट्रेड लाइसेंस जारी कर दिया. अब तक तीन हजार से भी ज्यादा ट्रेड लाइसेंस को जारी किया जा चुका है. हाल ही में एक टायर गोदाम में भीषण आग लगने की घटना के बाद निगम की नींद खुली हैं. अब निगम दुकान प्रतिष्ठान में फायर ऑडिट कराने की बात कह रहा है.
पहले नियमों को ताक पर रख कर किया लाइसेंस जारी अब नियमों की दिखा रहा धौंस
मानगो निगम 2014 में बनाए गए नियमों को ताक पर ट्रेड लाइसेंस जारी करता रहा. बताया जाता है कि ट्रेड लाइसेंस जारी करने के एवज में तय शुल्क के अतिरिक्त पैसे लिए गए. अब निगम फायर ऑडिट कराने की बात कह रहा है यानि एक बार नियमों की बात कहते हुए दुकानदारों से भयादोहन की तैयारी की जा रही है.
पांचवे दिन पूरी तरह से बुझा दी गई टायर गोदाम की आग
मानगो में एनएच 33 पर डिमना चौक के पास आनंद विहार कॉलोनी स्थित टायर गोदाम में लगी आग बुधवार को पांचवे दिन में पूरी तरह से बुझा दी गई. शनिवार रात से मानगो अग्निशमन विभाग की गाड़ी तो मौजूद थी ही, गोलमुरी से भी दमकल की दो गाडयि़ां मंगाई गईं और इसके बाद लगातार आग पर पानी डालते हुए बुधवार को दिन में पूरी तरह से आग बुझा दी गई. आग बुझने के बाद अभिलाषा अपार्टमेंट में रहने वालों और टायर गोदाम के अन्य पड़ोसियों ने राहत की सांस ली है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।