उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो पुल रिपेयरिंग का काम गुरुवार रात समाप्त हो गया. शुक्रवार सुबह से मानगो पुल का दोनों लेन चालू कर दिया गया. 55 दिनों के बाद मानगो को जाम के झाम से मुक्ति मिली है. गुरुवार को सड़क का काम पूरा करने के बाद पुल की जाली और डिवाइडर को रंगने का काम चल रहा था. गुरुवार शाम को जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा सहित अन्य अफसर इसका निरीक्षण करने पहुंचे थे. पुल के चालू होने से करीब पौने दो माह से जाम की समस्या से जूझ रहे जमशेदपुरवासियों खास तौर से मानगो के निवासियों को राहत मिली हैं. 26 मार्च को पुल की मरम्मत का काम टाटा स्टील ने शुरू कराया था. उसकी नागरिक सुविधा प्रदाता कंपनी जुस्को ने इसका ठेका कोलकाता की एक निजी एजेंसी को दिया था. पहले इसके 26 अप्रैल से मानगो से साकची की ओर जाने वाले लेन की मरम्मत की गई थी. 27 अप्रैल से साकची से मानगो आने वाले लेन का काम शुरू किया गया. दरअसल पुल की सड़क बीच-बीच से फूल जा रही थी, जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी.
सड़क पर बिछाया गया रबर का चादर, पुल पर नहीं लगेगा झटका
मानगो पुल के ऊपर सड़क पर रबर की जादर बिछायी गई है अब पुल से गुजरने वालों को झटका नहीं लगगा. पहले पुल के हर एक पीलर को जोडऩे वाले स्थान पर सड़क का जोड़ दिखाई पड़ता था उसी स्थान पर जल जमाव व झटका लगता था लेकिन अब पुल के ऊपर पुरे सड़क पर रबर की मोटी चादर बिछाई गई है रबर के ऊपर पत्थर लगाया गया है ताकि वाहन स्किट ना करें. अब पुल से गुजरने वाले को झटके का अहसास नहीं होगा. पहले इसका डिवाइडर भी अस्थायी था. अब पूरे पुल पर ढलाई कर डिवाइडर बनाया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।