उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त सुरेश यादव को तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में अंसार खान ने बताया कि मानगो क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति न के बराबर हो रही है. गुलाब बाग फेस टू, जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 पहाड़ी, वारिस कॉलोनी, जवाहर नगर रोड नंबर 6 और कुटकुट डूंगरी जैसे क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बेहद कम है. पानी आता है तो उसका प्रेशर भी नहीं होता, जिससे लोगों को पीने के पानी की भी समस्या हो रही है.
गंदगी का अंबार: महामारी का खतरा
मानगो के कई इलाकों में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जो कभी भी महामारी फैलने का कारण बन सकता है. नालियों की सफाई के बाद कचरा वहीं डाला जाता है और उसे उठाने वाला कोई नहीं आता. इस स्थिति से इलाके में स्वास्थ्य संकट बढ़ने की संभावना है. अंसार खान ने बताया कि मानगो क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें भी खराब हो चुकी हैं और इनकी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
नगर निगम की ओर से समाधान का वादा
उपनगर आयुक्त सुरेश यादव ने बताया कि मानगो क्षेत्र के लिए 18 ठेकेदारों को काम सौंपा गया है. ये ठेकेदार नालियों की सफाई के साथ-साथ कचरा उठाने और सड़क पर झाड़ू लगाने का काम भी करेंगे. पानी की कमी दो मोटरों के खराब होने के कारण है, जो 2 जनवरी को ठीक कर लिए जाएंगे और 3 जनवरी से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी. कचरे की समस्या के समाधान के लिए भी बातचीत चल रही है और जैसे ही स्थान उपलब्ध होगा, कचरे को उठाया जाएगा. स्ट्रीट लाइटों के लिए ठेकेदार ने काम छोड़ दिया था, लेकिन अब उन्हें फिर से दुरुस्त करने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा.
संगठन के नेताओं की उपस्थिति
ज्ञापन सौंपते वक्त अंसार खान के साथ जुबेर मलिक, नूरु जमा, शकील अख्तर, शाहिद खुर्शे, इकबाल रशीद, मोहम्मद रियाज, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद शम्सी, अली इमाम, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद मोइन, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद रियाज अहमद, आदिल खान समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।