उदित वाणी, जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के सभागार में रविवार को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षिकाओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद के अध्यक्ष बारी मुर्मू और सम्मानित अतिथि के तौर पर नवनिर्वाचित झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष पलटन मुर्मू भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में विधायक ने चार सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलाकर लगभग 25 स्मार्टफोन वितरित किए. नगर परिषद के अंतर्गत कुल 188 स्मार्टफोन का वितरण किया जाना है.
विधायक मंगल कालिंदी का संबोधन
स्मार्टफोन वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिलाओं को कभी पहचाना नहीं. तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महिलाओं के ऊपर लाठी और गोली चलाने का काम किया, जबकि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 60 लाख महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया.”
विधायक ने कहा, “मैं बहनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि आपने अपना आशीर्वाद और सम्मान देकर मुझे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से दोबारा चुनने का काम किया. एक मजदूर के बेटे को आपने अपने सेवक के रूप में चुना, इसके लिए मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं.”
स्मार्टफोन वितरण का उद्देश्य
यह वितरण कार्यक्रम आंगनबाड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षिकाओं को स्मार्टफोन के जरिए उनके कार्य में मदद करने के लिए आयोजित किया गया था. विधायक ने कहा कि यह कदम महिलाओं को डिजिटल साक्षरता और उनके काम में सहूलियत प्रदान करने के लिए उठाया गया है.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विभाग की सीडीपीओ प्रभारी नेहा खालको, मुकेश कुमार शर्मा, प्रेम तिवारी, सोनू सिंह, समीम अख्तर और अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।