उदित वाणी जमशेदपुर : छोटा गोविन्दपुर राम मंदिर के पास स्थित संभव फाउंडेशन सेंटर कौशल विकास केंद्र में जेनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स प्रोग्राम में सफल प्रथम एवं द्वितीय बैच के 56 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी उपस्थित थे. श्री कालिंदी के द्वारा प्रशिक्षण उपरान्त 18 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालन हेतु टाटा पावर कम्यूनिटी डेवलपमेंट (टीपीसीडीटी) द्वारा विद्यार्थी एवं संभव फाउंडेशन को बधाई दी गई. टीपीसीडीटी के द्वारा आगे भी इस तरह के कौशल विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रम किए जाते रहेंगे.मौके पर नवमी सिंह, चंदन ठाकुर, परवीन सिंह, मनोज यादव, जयकिशन, उत्तम गोप, फूलचंद महतो एवं अन्य शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।