उदित वाणी,जमशेदपुर : होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी पर रोक लगवाने में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी की भी अहम भूीमका रही. सत्ताधारी दल झामुमो का विधायक होते हुए भी मंगल ने जनहित में होल्डिंग टैक्स वृद्धि पर सरकार के कदम का समर्थन नहीं किया और शुरू से ही वे इस फैसले के अमल पर रोक लगाने के लिए प्रयास करते रहे. विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री के स्तर तक इस मामले को उठाया और जोरदार तर्कों के साथ बताया कि क्यों होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी पर रोक लगनी चाहिए और फैसले को वापस लिया जाना चाहिए. इस मुद्दे पर मंगल कालिंदी लगातार लोगों के संपर्क में रहे और अपनी आवाज बुलंद करते रहे. यही कारण रहा कि होल्डिंग टैक्स वृद्धि पर रोक लगाने पर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में विधायक मंगल कालिंदी का शुक्रवार को जोरदार स्वागत हुआ और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और जुगसलाई के आम नागरिकों द्वारा जुगसलाई फाटक गोलचक्कर से बाटा चौक होते हुए जुगसलाई जीटी टॉकीज के समीप तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए आभार यात्रा निकाली गई जिसमें जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल हुए. यात्रा में शामिल होने पर लोगों ने जगह-जगह पर विधायक के प्रति आभार प्रकट किया और उनका स्वागत किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि विगत दिनों उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस विषय को गंभीरता से रखा था जिसपर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द इस पर पहल की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय ऐतिहासिक और जनता के हित में है. इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद जमील, श्यामू मलिक, राजन मिश्रा, शमशाद, मुकेश शर्मा, विजय महतो, रूपल सिंह, प्रफुल्ल, रंजन पांडे, सोनू सिंह ,सुनील महतो, सीताराम अग्रवाल आदि झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।