उदित वाणी जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के मुख्य गोलचक्कर में एक व्यक्ति घुसकर वहां लगे हाइमास्ट लाइट के खंभे पर करीब डेढ़ साल के बच्चे को लेकर चढ़ गया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. बीच सड़क में पूरी ट्राफिक रुक गयी. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बच्चे के साथ उक्त व्यक्ति को उतारा गया. इसके बाद पुलिस के हवाले किया गया. वह सनकी व्यक्ति लग रहा था. वह जब नीचे आया तो बताया कि वह सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया का रहने वाला मिथुन महतो है. उसको उसका पड़ोसी जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसको लेकर उसने काफी बार शिकायत की है, लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है, जिस कारण न्याय के लिए ऐसा कदम उठाया है. उसने बताया कि वह चाहता है कि उसके साथ न्याय हो. नीचे आने के बाद लोगों ने उसकी खबर भी ली. पुलिस उसको थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग टेम्पो स्टैंड में खड़े थे. अचानक वह व्यक्ति अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ गोलचक्कर के अंदर के लोहे के ग्रिल के अंदर प्रवेश कर गया. इसके बाद वह किसी तरह अपने बच्चे को लेकर पोल पर चढ़ने लगा. स्थानीय लोगों ने ऐसी हरकत करते देखा, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. जब तक पुलिस आती, तब तक लोग उसको पकड़कर नीचे खींच लिये थे. बच्चे को सुरक्षित उतार लिया था. इसके बाद पुलिस उसको पकड़कर थाना ले गयी. बताया जाता है कि वह थाना जाने के दौरान भी जीप से कूद गया था और भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसको फिर से पीछा कर पकड़ा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।