उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल परिसर के बी ब्लॉक का एक बड़ा हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। इस घटना ने पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मचा दी। हादसे के वक्त बी ब्लॉक में कई मरीज भर्ती थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इमारत का हिस्सा गिरते ही वहां भगदड़ मच गई और मरीजों व परिजनों में चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा कदम उठाए। सबसे पहले बी ब्लॉक की बिजली आपूर्ति काट दी गई ताकि शॉर्ट सर्किट या अन्य किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। इसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर बुला ली गईं। फिलहाल मलबे में दबे लोगों को निकालने का अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मलबे में कम से कम चार मरीजों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, हादसे में एक अन्य मरीज को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल के अन्य वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ, सिटी डीएसपी और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और हालात का जायजा ले रही है।
सुरक्षा के लिहाज से बी ब्लॉक को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। प्रशासन ने एहतियातन अस्पताल परिसर में आम लोगों के प्रवेश पर भी फिलहाल रोक लगा दी है ताकि रेस्क्यू कार्य में कोई बाधा न आए। अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि हादसे में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
घटना के बाद मरीजों के परिजन अस्पताल परिसर में डटे हुए हैं और अपने प्रियजनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि भवन गिरने की वजह क्या थी। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है और प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।