उदित वाणी, जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के यशोदानगर में सोमवार को महावीर झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. शारदा राम बजरंग अखाड़ा का महावीरी झंडा हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया. इस हादसे में पांच रामभक्त गंभीर रूप से झुलस गए.
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें से एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) रेफर कर दिया गया है.
झुलसे हुए लोगों में विजय कुमार दे, विजय कुमार, शमी कुमार प्रसाद, संजय कुमार सिंह और प्रदीप वर्मा शामिल हैं. शेष चार घायलों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने घायलों के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।