उदित वाणी, जमशेदपुर: श्री महासर माता परिवार द्वारा कुलदेवी महासर माता का प्रथम मासिक कीर्तन उत्सव सह दीपावली मिलन समारोह का आयोजन साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित महालक्ष्मी दादी मंदिर में किया गया.
इसका आयोजन गजानंद भालोटिया परिवार द्वारा किया गया था. इस दौरान माता का भव्य दरबार सजाया गया था. कार्तिक मास शुक्ल पक्ष गोपाअष्टमी/दुर्गाअष्टमी के अवसर पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में भजन गायक सुमित्रा बनर्जी, प्रीति शर्मा एवं रोहित गुलाटी ने भजनों के माध्यम से कुलदेवी का गुणगान कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
गणेश वंदना से भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद शाम 7 बजे से कीर्तन शुरू हुआ जो रात 11 बजे तक चला. कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक भालोटिया, गोविंद अग्रवाल, कृष्णा भालोटिया, अशोक भालोटिया, राजेश पसारी, संगीता मित्तल, राखी, शीतल, नेताली, सुनीता पसारी, प्रदीप मित्तल, प्रवीण भालोटिया, जय प्रकाश मित्तल, नितिन, नवीन आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।