उदित वाणी, जमशेदपुर: वायआई थलीर ने लोयोला स्कूल टेल्को के साथ बुधवार को एक एमओयू (समझौते) पर हस्ताक्षर किया. इस एमओयू के तहत अब वायआई की ओर से लोयोला स्कूल टेल्को के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध प्रोजेक्ट संचालित किए जाएंगे.
बुधवार को एमएयू पर स्कूल की प्रिंसिपल चरनजीत ओहसन ने हस्ताक्षर किए. इसमें अगले 3 वर्षों के लिए एमओयू किया गया है. गौरतलब हो कि वायआई की ओर से अत्याधुनिक तौर तरीकों के साथ बच्चों को विकसित करने की लिए विविध आयोजन किए जाते हैं.
वायआई की विविध टीमों के द्वारा लोयोला स्कूल में अब समृद्ध शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया जाएगा. एमयू के मौके पर उपस्थित सदस्यों में राहुल भगत, बिजल मेहता, ऋषि अरोड़ा, ऋषभ मेहता के नाम शामिल रहे.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।