उदित वाणी,जमशेदपुर: राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण स्कूली बच्चों के बीमार या बेहोश होने की घटनाओं के बीच जमशेदपुर के प्रतिष्ठित निजी स्कूल लोयोला ने एलकेजी से लेकर स्टैंडर्ड 2 तक की कक्षाओं के लिए गर्मी की छुट्टी को 18 जून तक बढ़ा दिया है. जबकि क्लास 3 और चार की कक्षाएं सुबह 6:30 बजे से सुबह 9:30 बजे तक ही चलेंगी.
स्टैंडर्ड 4 से 12:00 तक की कक्षाएं सुबह 6:30 बजे से दिन में 10:35 बजे तक चलेंगी. पढ़ाई की नई व्यवस्था 12 जून से प्रभावी होगी. इस बाबत स्कूल की ओर से जारी नोटिस से सभी बच्चों के अभिभावकों को अवगत कराया गया है.
बताते चलें कि गर्मी की छुट्टी के बाद निजी स्कूल 12 जून से खुलने वाले हैं हालांकि पिछले 2 दिनों के दौरान गर्मी का रौद्र रूप और उसकी चपेट में बड़ी संख्या में बच्चों की आने की खबरों के बाद संभावना जताई जाने लगी है कि निजी स्कूलों में गर्मी को देखते हुए छुट्टी को आगे बढ़ाया जा सकता है.
वैसे अभी तक प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है निजी स्कूल अपने स्तर से निर्णय लेने लगे हैं.
वहीं दूसरी ओर अभिभावकों का कहना है कि इतनी गर्मी में स्कूल खोलने के निर्णय पर प्रशासन को पुन: विचार करना चाहिए और कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद कर देना चाहिए. बताते चले कि शहर का तापमान 43.6 डिग्री तक पहुंच गया था. इस दौरान तेज धूप और लू ने लोगों को काफी परेशान किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।