अंतिम चरण में केवल 59.07 फीसदी वोट
तीसरे चरण में हुआ था सबसे ज्यादा मतदान
उदित वाणी,जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के 7 जिला परिषद समेत 55 पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य औऱ वार्ड सदस्य के लिये मतदान सम्पन्न हो गया. अंतिम चरण के इस मतदान में निर्धारित समय दिन के तीन बजे तक 59.07 प्रतिशत मतदान हुआ. सनद रहे तीसरे चरण में 78 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि दूसरे चरण में 75 फीसदी और पहले चरण में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि आज शुरुआती 2 घंटे में 17.38 प्रतिशत मतदान होने के बाद दिन चढ़ने के साथ मतदान की गति धीमी हो गई सुबह से मतदान केन्दों में उत्साह है और मौसम खुशगवार होने की वजह से लोग आराम से वोट देते नजर आए पर बाद में गर्मी बढ़ने के साथ मतदान केंद्रों में संख्या कम होती गई. दोपहर 1बजे तक 48.49 फीसदी मतदान हुआ. सरजामदा, कीताडीह, बागबेड़ा, हलुदबानी, सुंदरनगर, गदरा गोबिंदपुर, बारिगोरा के मतदान केंद्रों में लोग कतारबद्ध होकर वोट देते नजर आए. कुछ केंद्रों में मतदान सम्यन्न होने से पहले कुछ देर भीड़ दिखी जिससे कुछ हद तक मतदान का प्रतिशत बढ़ा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।