नर्सरी-एलकेजी के 9500 सीटों के लिए 60-70 हजार बच्चों के जमा होते आवेदन
उदित वाणी, जमशेदपुर: सीआईएससीई और सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त शहर के निजी अंग्रेजी स्कूलों के इंट्री क्लास (नर्सरी-एलकेजी) में दाखिले के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की कवायद शुरू हो गई है.
अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों के लिए कम से कम चार स्कूलों में आवेदन कर भाग्य आजमा रहे हैं. अभिभावक इस उम्मीद में एक-दो नहीं बल्कि चार से पांच स्कूलों में आवेदन भर रहे, ताकि किसी न किसी स्कूल में बच्चे का नाम लाटरी में आना सुनिश्चित कर सकें. इस चक्कर में आवेदनों की संख्या भी बढ़ रही है.
हालांकि अभी तक जिन स्कूलों में आवेदनों के लिए ऑनलाइन विंडो खोल दिया है, उनमें अबतक सीमित संख्या में ही आवेदन जमा किए गए हैं. जिन स्कूलों में आवेदन की अंतिम तिथि सामने आ रही है, उनमें एक-एक स्कूल में 200-250 सीट के लिए अब 500 से 900 आवेदन ही आए हैं.
हालांकि ऐसे स्कूलों में भी अभी आवेदन की तिथि बची हुई है. ऐसे में उम्ममीद की जा रही है कि हर स्कूल में 200 सीटों के लिए एक हजार से 1500 आवेदन आएंगे।.
बहरहाल, आवेदन के आधार पर जनवरी के तीसरे हफ्ते बच्चों की लॉटरी होगी, जिसके आधार पर नामांकन के लिए लिस्ट जारी की जाएगी। लिस्ट के आधार पर मार्च तक दाखिले होंगे और मार्च के पहले हफ्ते से नए सत्र की कक्षाएं शुरू की जाएंगी.
गौरतलब हो कि शहर में 25 सितंबर से ही सत्र 2023 में नर्सरी-एलकेजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई ती. कुछ स्कूलों ने बाद में 26 सितंबर, एक अक्तूबर व 10 अक्तूबर से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की है.
हर साल जमशेदपुर में करीब 40-42 बड़े स्कूलों में दाखिले कि लए 60 से 70 हजार आवेदन अभिभावकों के द्वारा दाखिल किए जाते हैं. हालांकि इनमें से अधिकतर आवेदन रिपीट होते हैं, यानी उन बच्चों के होते हैं जो उन स्कूलों के साथ तीन-चार और स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन किए हुए होते हैं.
ऐसे में कहा जा सकता है कि आवेदन करने के शुरुआती दिनों में स्कूलों में आवेदन भरने की रफ्तार अभी सुस्त है, क्योंकि जितने स्कूलों में अभी आवेदन के लिए विंडो खोले गए हैं, उन सबकी बात करें तो अभी 10 हजार आवेदन भी पूरे नहीं हुए हैं. अक्तूबर महीने के दूसरे पखवाड़े के आते-आते 80 प्रतिशत आवेदन स्कूलों में जमा कर लिए जाएंगे। इसके बाद यह आंकड़ा बड़ा होगा.
इन स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन शुरू
अधिकतर स्कूलों में इस बार ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। लोयोला स्कूल टेल्को (एलकेजी) में 01 अक्तूबर से 05 नवंबर, गुलमोहर स्कूल टेल्को (नर्सरी) में 01 से 15 अक्तूबर तक, राजेंद्र विद्यालय साकची (एलकेजी) में 01 से 31 अक्तूबर, जेपीएस बारीडीह (नर्सरी) में 01 से 31 अक्तूबर (ऑनलाइन), तारापोर एग्रिको (एलकेजी) में 01 से 31 अक्तूबर, चिन्मया विद्यालय टेल्को (नर्सरी) में 05 से 25 अक्तूबर, एलएफएस टेल्को (नर्सरी) में 10 से 19 अक्तूबर, विवेक विद्यालय गोविंदपुर (नर्सरी) में 10 से 15 अक्तूबर, केपीएस कदमा (नर्सरी) में 10 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, केपीएस मानगो (नर्सरी) में 10 से 31 अक्तूबर, जेएच तारापोर धतकीडीह ( एलकेजी) में 11 अक्तूबर से 05 नवंबर, सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल बिष्टूपुर (नर्सरी-एलकेजी) में दाखिले को 12 से 22 से अक्तूबर तक आवेदन उपलब्ध कराए जाएंगे.
इन स्कूलों में आज से मिलेंगे आवेदन फार्म
13 से कई स्कूलों में आवेदन फार्म उपलब्ध करा दिए जाएंगे. काशीडीह हाईस्कूल (नर्सरी) में दाखिले को 13 से 19 अक्तूबर तक आवेदन फार्म मिलेंगे तो वहीं जुस्को स्कूल कदमा (नर्सरी) में 13 अक्तूबर से 19 अक्तूबर, जुस्को साउथ पार्क स्कूल (नर्सरी) में 13 अक्तूबर से 19 अक्तूबर, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा (एलकेजी) में 14 से 31 अक्तूबर, बाल्डविन फॉर्म एरिया स्कूल कदमा (नर्सरी) में 14 अक्तूबर से 14 नवंबर, हिलटॉप स्कूल टेल्को (नर्सरी) में 17 से 31 अक्तूबर, डीपीएस साकची (नर्सरी) में 17 से 22 अक्तूबर, लोयोला स्कूल बिष्टूपुर (एलकेजी) में 21 से 26 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।