उदित वाणी, जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के ब्रांच ऑफिस में झारखंड छात्र मोर्चा ने जड़ा ताला जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह को हटाये जाने की मांग को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा की जिला इकाई ने मंगलवार को साकची स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय में तालाबंदी कर दी। मोर्चा की ओर से कहा गया है कि जब तक डॉ सिंह को प्राचार्य पद से हटाया नहीं जाता है, तब तक ताला बंद रहेगा। यदि मांग पूरी नहीं हुई, तो लेकर मोर्चा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में भी तालाबंदी करेगा।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में एसटी छात्रावास के लिए जिला प्रशासन ने कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। आदिवासी छात्र कॉलेज परिसर में छात्रावास निर्माण के लिए आंदोलनरत थे। इसके बाद कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिला प्रशासन से जमीन चिंहित करने का आग्रह किया था। कोल्हान विश्वविद्यालय के आग्रह पर एडीएम सह टाटा लीज कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एनके लाल ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जमशेदपुर अंचल के सीआई हिम्मतलाल महतो, कॉलेज के प्रोफेसर व आदिवासी छात्र नेता भी उपस्थित थे। इस दौरान जमशेदपुर वार्ड संख्या- 6 के खाता नंबर-02, खेसरा नंबर-81 में 7500 वर्गफीट भूमि का चयन किया गया। एडीएम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है- चयनित भूमि पर अगर छात्रावास निर्माण कराया जाता है तो प्रशासन की किसी तरह की आपत्ति नहीं है। कालेज परिसर में छात्रावास का निर्माण कल्याण विभाग की राशि से होगा।
इधर मंगलवार को झारखंड छात्र मोर्चा के नेताओं ने छात्रावास मामले में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के दौरे पर आयी नैक की टीम से भी मिलने की बात कही है. मोर्चा ने कहा है कि विश्वविद्यालय में नैक की टीम आयी है, इस क्रम में छात्र प्रतिनिधियों की अनदेखी की गयी है. इस मसले को लेकर मोर्चा विश्वविद्यालय में धरना-प्रदर्शन भी कर सकता है. शाखा कार्यालय में तालाबंदी करने वालों में मोर्चा के कोल्हान सचिव पप्पू यादव, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कामत, बिपिन शुक्ला, एमडी गुलाब समेत कई छात्र-छात्राएं शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।