उदित वाणी, जमशेदपुर: सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पर एक महिला द्वारा लगाये गये दुष्कर्म के आरोप से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय में ताला बंद कर दिया गया है.
मुखे फरार बताते जाते हैं. वहीं उस हालात पर विचार करने के लिए विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की एक बैठक में साकची गुरुद्वारा के जोगिंदर सिंह जोगी के निजी कार्यालय में संपन्न हुई.
बैठक में विचार करने के बाद यह तय किया गया कि 8 नवंबर को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर निकलने वाले नगर कीर्तन को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाया जाए.
पांच सदस्यों की कमेटी पूरा कराएगी चुनाव की प्रक्रिया
बैठक में यह भी कहा गया कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब द्वारा जारी हुक्मनामे में सीजीपीसी संचालन समिति बनाई गई थी जो चुनाव होने तक सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी का प्रबंध करेगी. 8 नवंबर से 15 दिनों के अंदर गुरमुख सिंह को चुनाव करवाने का आदेश दिया गया था. परंतु वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की सारी प्रक्रिया 5 सदस्यों अमरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, दलजीत सिंह व तारा सिंह की कमेटी करेगी. इसकी सारी जानकारी तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के सिंह साहिबानओं को भेजने का फैसला भी हुआ.
10 तारीख तक सीजीपीसी को नाम भेजने का निर्देश
बैठक में कहा गया कि जिन गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा अभी तक मेंबरों का चंदा या नाम नहीं भेजा गया है वह 10 तारीख तक सीजीपीसी संचालन समिति को सौंप सकते हैं.
जीसीपीसी की चाबी टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान के पास
बैठक में ही जोगिंदर सिंह जोगी जोगी एवं अन्य द्वारा सेंट्रल कमेटी के कार्यालय में बंद किए गए तालों की चाबी साकची गुरुद्वारा के जोगिंदर सिंह जोगी एवं शमशेर सिंह सोनी ने टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान गुरमीत सिंह को सौंप दी.
सरदार शैलेंद्र ंिसंह समेत कई हुए शामिल
बैठक में झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो के प्रधान भगवान सिंह, टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान गुरमीत सिंह, गम्हरिया के चेयरमैन चंचल सिंह,प्रधान डॉक्टर अमरजीत सिंह, कीताडीह के चेयरमैन गुरमेल सिंह, प्रधान जगजीत सिंह गांधी, इंदरजीत सिंह सोडी सिंह. गौरी शंकर रोड के कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह गांधी, साकची के सत्येंद्र सिंह रोमी, ह्यूम पाइप के महासचिव गुरनाम सिंह, बागबेड़ा प्रधान महेंद्र सिंह, बलकार सिंह, रंगरेटा महासभा के मनजीत सिंह गिल, सतवंत सिंह, कमलजीत कौर गिल समेत विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।