उदितवाणी, जमशेदपुर: केरल पब्लिक स्कूल कदमा ने ‘लेट्स मेक ए डिफरेंस’ (एलएमएडी) के जमशेदपुर युवा सम्मेलन का भव्य उद्घाटन किया. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है.
कार्यक्रम की शुरुआत: दीप प्रज्ज्वलन और प्रेरक संबोधन
समारोह का शुभारंभ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जो ज्ञान और नई शुरुआत का प्रतीक है. केपीएस के निदेशक श्री शरत चंद्रन ने अपने संबोधन में एलएमएडी के मुख्य संचालक श्री विरल मजूमदार के साथ बचपन की एक मार्मिक घटना साझा की. उन्होंने इस सम्मेलन को युवाओं के लिए क्षमता निर्माण और स्थायी प्रभाव छोड़ने का एक मंच बताया.
प्रेरक गीत और वीडियो प्रस्तुति
एलएमएडी टीम ने एक प्रेरक गीत प्रस्तुत किया, जिसने एकता और परिवर्तन की भावना को जीवंत किया. एलएमएडी समन्वयक सुश्री श्रद्धा अग्रवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. इसके बाद केपीएस कदमा में एलएमएडी की यात्रा की झलक दिखाने वाली एक वीडियो प्रस्तुति दी गई.
मुख्य अतिथि का प्रेरक संदेश
मुख्य संचालक श्री विरल मजूमदार ने युवाओं को विकास और आत्म-परिवर्तन के इस अवसर को अपनाने के लिए प्रेरित किया. उनके शब्दों ने प्रतिभागियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी.
एलएमएडी ब्रोशर का अनावरण और सम्मान
केपीएस के निदेशक श्री शरत चंद्रन ने श्री विरल मजूमदार को सम्मानित किया और एलएमएडी के 15 वर्षों के प्रेरक कार्यों को दर्शाने वाले ब्रोशर का अनावरण किया. यह क्षण समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जिसने सभी उपस्थित लोगों को गर्व से भर दिया.
समापन: धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान
समारोह का समापन सुश्री अर्शिया खान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ. यह प्रतिभागियों को एक साझा उद्देश्य की भावना में एकजुट करने वाला क्षण था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।