उदित वाणी, जमशेदपुर: केरला समाज मॉडल स्कूल, जमशेदपुर के छात्र सहजप्रीत सिंह ने MV प्रोडक्शन द्वारा आयोजित लिटिल मिस्टर इंडिया एशिया 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह प्रतियोगिता झारना चंद के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी.
दो दिवसीय आयोजन में देशभर के बच्चों ने दिखाया हुनर
यह आयोजन 17 और 18 मई 2025 को NH हिल्स, जमशेदपुर में संपन्न हुआ. इसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में किड्स, टीन, मिस, मिसेज और मिस्टर इंडिया एशिया 2025 जैसी विभिन्न श्रेणियाँ थीं. किड्स कैटेगरी में सहजप्रीत सिंह ने सबको पीछे छोड़ते हुए जीत का ताज हासिल किया.
8 राउंड में शानदार प्रदर्शन, MV प्रोडक्शन से मिला अनुबंध
सहजप्रीत ने प्रतियोगिता के सभी आठ राउंड में अपनी बेहतरीन उपस्थिति दर्ज कराई. उनके आत्मविश्वास और प्रतिभा को देखकर आयोजकों ने उन्हें MV प्रोडक्शन के साथ 2 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट और 2,000 रुपये की नगद राशि प्रदान की.
भविष्य के लिए खुला नया मंच
इस सफलता के साथ सहजप्रीत ने न सिर्फ अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि अभिनय और मॉडलिंग के क्षेत्र में अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम भी बढ़ाया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।