उदित वाणी, जमशेदपुर: साहित्य कला फाउंडेशन झारखंड तथा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को संवाद एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन कॉलेज के पीजी ब्लॉक स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह वक्ता लेखक सह मोटिवेटर नवीन चौधरी थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पुस्तक खुद से बेहतर पर चर्चा की. विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने के प्रति प्रेरित किया. अपनी ताकत और कमजोरी को पहचानने की सीख दी. साथ ही कहा कि खुद से बेहतर बनने के लिए खुद के लिए नया लक्ष्य निर्धारित करें. उसे प्राप्त करने के बाद एक नए लक्ष्य की तरफ अग्रसर होना चाहिए. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने चौधरी से सवाल भी किये, जिनका उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिया.
इससे पूर्व चौधरी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह, फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी डॉ. क्षमा त्रिपाठी समेत मंचस्थ अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. स्वागत भाषण करते हुए प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने विद्यार्थियों के लिए ऐसे सत्र की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही डिप्रेशन के शिकार हो रहे विद्यार्थियों के लिए प्लान ए और बी पर बल दिया. कार्यक्रम में कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. संजय यादव ने भी अपने विचार रखे. शिक्षिका प्रियंका सिंह ने संचालन किया. फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी डॉ. क्षमा त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।