उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो नगर निगम अंतर्गत 1500 सौ से ज्यादा मतदाताओं वाले बूथों में से संबंधित बीएलओ के साथ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ.
बैठक में अब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ की सूची दो दिनों के भीतर तैयार करने का निर्देश दिया गया। बूथ के अनुसार संख्या निर्धारित करते हुए एएसडी वोटर की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बीएलओ से प्राप्त अब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ वाले मतदाताओं की सूची को सभी सार्वजनिक जगहों पर प्रकाशित की जाएगी.
7 दिनों के पश्चात उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित करने संबंधी कार्रवाई की जाएगी। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा बैठक में आए हुए बीएलओ को दो दिनों के भीतर बूथ नंबर 201, 206, 230, 251, 260, 264, 266, 272, 277, 279, 294-295, 299, 301, 303 बूथों का एएसडी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
15 साल से ज्यादा मतदाताओं वाले बूथों में से मतदान केंद्र संख्या 206 260, 295, 272, 301, 294, 251, 266, 264, 230, 201 आदि बूथ संख्या के बीएलओ को विशेष रुप से स्थानांतरित, मृत और अनुपस्थित मतदाताओं का नाम सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
बैठक में आधार से मतदाता सूची के लिंक करने के कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा आधार लिंक करने संबंधी कार्यों में जिन बीएलओ की संख्या एक सौ से कम है उन सभी बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।