- उत्पादन शुरू होने के साथ ही पूरे क्षेत्र में बहने लगी दुर्गंध युक्त हवा
- जल भी हुआ प्रदूषित, धान की फसलों को हो रहा भारी नुकसान
- जनता के पक्ष में उतरी भाजपा, सात नवंबर को आंदोलन का शंखनाद
उदित वाणी, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के गहलामुड़ा में शराब की फैक्ट्री क्या खुली, लोगों का जीना ही मुहाल हो गया है. आलम यह है कि इलाके की हवा पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है. जल का भी यही हाल है.
फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है. यही कारण है कि सात नवंबर को भाजपा अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में जनता के पक्ष में इस शराब फैक्ट्री द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने जा रही है.
बहरागोड़ा के इस गांव में ग्लोबल स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी के द्वारा अल्कोहल (शराब) का निर्माण शुरू किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी में उत्पादन शुरू होने के साथ ही वायु तथा जल प्रदूषण बढऩे लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस फैक्ट्री से आसपास के क्षेत्रों में काफी दुर्गंध फैलने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
कई बार चेतावनी दिए जाने केे बाद भी कंपनी प्रबंधन ग्रामीणों की बातों को पर ध्यान नहीं दे रहा है. समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीण ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी प्रबंधन से शिकायत कर चुके हैं लेकिन इस दिशा में कार्रवाई की कोई पहल नहीं की गई. ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी के आसपास आधा दर्जन स्कूल अवस्थित हैं.
स्कूल के बच्चे भी इस कंपनी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं. इन्हें प्रदूषित वायु प्रभावित कर रही है. इस संबंध में मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन समेत वरीय पदाधिकारियों से भी शिकायत की गई है.
जिसके बाद अब जांच की पहल की जा रही है. इसके पहले भी इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस कंपनी के विरोध में उग्र आंदोलन किया था. कंपनी के अधिकारियों के जल्द ही समस्या का समाधान करने के आश्वासन पर स्थानीय लोग शांत हुए थे बल्कि काफी दिन बीत जाने के बावजूद इस पर कोई पहल कंपनी की ओर से नहीं किए जाने से इस क्षेत्र के ग्रामीण फिर से आक्रोशित होकर सामने आ गए है.
नए सिरे से आंदोलन की तैयारी तेज
कंपनी के खिलाफ आंदोलन की तैयारी तेज हो गई है. पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में 7 नवंबर को विशाल जनसभा का आह्वान किया गया है. इस जनसभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी संबोधित करेंगे. जयपुरा हाट मैदान में होने वाली इस जनसभा को प्रदेश भाजपा के साथ जिला के भी कई पदाधिकारी संबोधित करेंगे. ग्रामीणों के आग्रह पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने आंदोलन की रणनीति तय कर न्याय का भरोसा दिया है.
किसी उद्योग को लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ का अधिकार नहीं: डॉ. गोस्वामी
डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि ग्लोबल स्प्रिट लिमिटेड द्वारा फैलाए जा रहे वायु एवं जल प्रदूषण को रोकने के काम में वे जनता क संघर्ष का साथ देंगे. इस मुद्दे को लेकर 7 नवंबर को जयपुरा गांव में ग्रामीणों की विशाल अक्रोश जनसभा होगी.
डॉ गोस्वामी ने कहा कि किसी भी उद्योग को लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर फैलाये जा रहे प्रदूषण के खिलाफ जनता का संघर्ष जारी रहेगा. एडीएम करेंगे प्रदूषण की जांच इधर उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल मामले की जांच करेंगे. लाल भी 7 नवंबर को ही यहां प्रदूषण जांचने के लिए पहुंचेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।