उदित वाणी, जमशेदपुरः लायंस का डिस्ट्रिक्ट इन्स्टॉलेशन (डिस्ट्रिक्ट 322 ए) सेरेमनी रविवार 17 जुलाई को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा. इसमें झारखंड-बिहार के 90 जिलों के पांच सौ से ज्यादा प्रतिनिधि शिरकत करने जा रहे है. इस समारोह में भाग लेने के लिए शनिवार को देर रात तक प्रतिभागी शहर पहुंचे.
इस बार सबसे कम उम्र के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) बने शहर के प्रतिष्ठित सीए विवेक चौधरी की टीम का प्रतिस्थापन (इन्स्टॉलेशन) समारोह होने जा रहा है. नई टीम को इन्स्टॉलेशन कराने के लिए हैदराबाद से लायंस इंटरनेशनल के डायरेक्टर जीतेन्द्र सिंह चौहान शहर पहुंचे हैं. विवेक चौधरी का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप में इन्स्टॉलेशन गत 24-28 जून के बीच कनाडा में हुए कन्वेंशन में हुआ था.
विवेक चौधरी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 322 ए की पूरी टीम आगामी 17 जुलाई को शपथ लेगी. इस समारोह में बिहार और झारखंड के 90 लायंस क्लबों के 500 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेने के लिए शहर पहुंच गये हैं. जमशेदपुर में यह सम्मेलन 10 साल बाद हो रहा हैं. यह 322 ए डिस्ट्रिक्ट का 57 वां सम्मेलन होगा.
इस समारोह में भाग लेने वाले सारे प्रतिनिधियों को पहली बार साफा, अंग वस्त्र और लायंस पिन देकर सम्मानित किया जाएगा. सुबह 10 बजे समारोह का उदघाटन होगा. दो सत्रों में होने वाले समारोह में पहले सत्र में डिस्ट्रिक्ट की नई टीम शपथ लेगी. दूसरे सत्र में नये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कैबिनेट मीटिंग करेंगे. कैबिनेट मीटिंग में तय होगा कि अगले एक साल लायंस के होने वाले विभिन्न प्रोजेक्ट की जिम्मेवारी किसे सौंपी जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।