उदित वाणी, जमशेदपुर: जिले की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिलेभर के जनवितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण जिला स्तर के पदाधिकारियों, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा पिछले 11 मार्च को किया गया था । जन वितरण प्रणाली की दुकान के संबंध में आवंटित राशन सामग्री की मात्रा के अनुसार लाभुकों के बीच वितरण नहीं करने की शिकायत मिल रही थी तथा विभाग द्वारा जारी आदेश का अनुपालन कई पीडीएस दुकानदारों द्वारा नहीं किया जा रहा था। इन शिकायतों के जांचोपरांत 5 दुकानदारों का लाइसेंस रद्ध करने की कार्रवाई की गई है । रद्द किए गए जनवितरण प्रणाली विक्रेंताओं में 1. गुड़ाबांदा प्रखंड के भीम बास्के, अनुज्ञप्ति संख्या 02/2001 2. पोटका में महिला विकास समिति, अनुज्ञप्ति संख्या 03/2011 3. बोड़ाम प्रखंड में दुबराजपुर महिला समूह, अनुज्ञप्ति संख्या 09/2009 4. मुसाबनी के अरशद आलम, अनुज्ञप्ति संख्या 13(H)/2017 तथा जमशेदपुर अक्षेस में पीडीएस डीलर रामरतन साहू, अनुज्ञप्ति संख्या 178H/2007 शामिल हैं ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।