उदित वाणी, जमशेदपुरः चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के जमशेदपुर शाखा के द्वारा आयोजित दो दिवसीय चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीमियम लीग में शनिवार को खेले गए मैचों में लीगल रेंजर्स ने अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची.
रीगल रेंजर्स ने अपने पहले मैच में जमशेदपुर टोरनैडो को 8 रन से हराया. रीगल रेंजर्स की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष अग्रवाल ने 25 गेंदों में धुआंधार 49 रन बनाए उनका साथ देते हुए तारकेश्वर गुप्ता ने 16 गेंदों में 20 रन बनाए मैच का कुल स्कोर 91 रन 2 विकेट खोकर 10 ओवर में रहा. जमशेदपुर टॉरनेडो की तरफ से भुवनेश्वर ने 3 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिए जवाबी पारी में जमशेदपुर टोरनैडो के रोशन कुमार ने 39 रन आयुष कुमार ने 20 रन और अमन सिंह के 16 रन के सहयोग से केवल 83 रन ही बना पाई. रीगल रेंजर्स की तरफ से सूरज कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में चार विकेट अपने नाम किए.
दितीय मैच में दलमा डेयरडेविल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन 7 विकेट के नुकसान में 10 ओवर मैं बनाएं. तनुश्री टंडन ने 25 रन बनाए विशाल अग्रवाल ने 13 रन बनाए. जवाबी पारी में रीगल रेंजर्स ने 9 ओवर में 3 विकेट खोकर 70 रन बनाए जिसमें उत्कर्ष भवन अग्रवाल ने 31 रन की शानदार पारी खेली.
इसके पहले जमशेदपुर जांबाज़ ने अपने पहले मैच में विकास गोयल 35 रन राजेश अग्रवाल 15 रन और पंकज रॉय 15 रन के सहयोग से 107 रन छह विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में बनाए बोलिंग करते हुए डिस्ट्रिक्ट ब्लास्टर की ओर से प्रवीण पेरीवाल ने 3 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए जवाबी पारी में बिष्टुपुर ब्लास्टर की टीम 10 ओवर में 68 रन छह विकेट के नुकसान पर ही बना पाई इसमें जेपी हिरवाल ने 12 रन प्रयास काबरा के 15 और धीरज के 14 रन का सहयोग रहा। जमशेदपुर जांबाज़ की तरफ से बॉलिंग करते हुए विकास गोयल ने 3 ओवर में शानदार 3 विकेट निकाले मैन ऑफ द मैच विकास गोयल को घोषित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।