उदित वाणी, जमशेदपुर : लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के स्नातक मनोविज्ञान विभाग की ओर से विभागीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।
व्याख्यान का विषय ‘सांवेगिक बुद्धि की अवधारणा, घटक और मापन’ था। अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य विनय कुमार गुप्ता ने कहा भावनात्मक बुद्धिमत्ता का आशय मूल रूप से भावनाओं को पहचानने और प्रबंधित करने तथा दूसरे के मनोभाव को समझकर उन पर नियंत्रण करने की क्षमता से है।
सफलता पाने के लिए भावनात्मक समझ का होना जरूरी है। अच्छी भावनात्मक समझ वाला व्यक्ति कभी अनुचित कदम नहीं उठाता है। मुख्य वक्ता डॉ. चंचल कुमारी (जिला बाल संरक्षण अधिकारी, पूर्वी सिंहभूम ) ने कहा कि भावनात्मक बुद्धि वाले व्यक्ति आत्म-प्रेरित, लचीले और बाहरी शक्तियों से प्रभावित होने के बजाय आंतरिक महत्वाकांक्षा से प्रेरित होते हैं। मंच संचालन मनोविज्ञान विभाग के डॉ. प्रशांत ने किया। मौके पर संतोष राम, मोहन साहू तथा डॉ नूपुर व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।