उदित वाणी, जमशेदपुर: आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आज आईओटी और उसके एप्लीकेशंस पर व्याख्यान का आयोजन हुआ. एनआईटी जमशेदपुर के डॉ अलेखा कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को उक्त विषय पर विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि आईओटी एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसमें भौतिक उपकरणों और रोजमर्रा की वस्तुओं की कनेक्टिविटी मुमकिन है. इसके इस्तेमाल से हम अपने घर के उपकरणों को इंटरनेट से जोड़ कर किसी दूसरे जगह से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इस व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के एमसीए एवं कंप्यूटर सांइस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था.
कार्यक्रम में कंप्यूटर सांइस विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रो देवब्रत दास, एवं एमसीए विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो योगेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो राहुल कुमार डे ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।