the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुरः आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के तहत जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. व्याख्यानमाला की 45 वीं कड़ी में जीएसटी के विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एके महापात्रा ने किया.
इसमें मुख्य वक्ता के रूप में वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ. मोनीडीपा दास उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि जीएसटी कैसे काम करता है तथा सरकार को जीएसटी से क्या लाभ है, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स पर जीएसटी किस तरह से काम करता है. मंच संचालन अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ. शिप्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभाग की शिक्षिका डॉ. संजू ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<