उदित वाणी जमशेदपुर : देश के शीर्ष उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष, पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर जमशेदपुर के वकीलों ने गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जमशेदपुर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बार भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान रतन टाटा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी महान उपलब्धियों और देश के प्रति योगदान को याद किया।
वकीलों ने केंद्र सरकार से मांग की कि रतन टाटा को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि टाटा घराने के उड्डयन क्षेत्र में किए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए धालभूमगढ़ में प्रस्तावित हवाई अड्डे का नामकरण रतन टाटा हवाई अड्डा किया जाए।
वकीलों ने यह भी अपील की कि हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए, और स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो से इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि रतन टाटा ने न केवल टाटा समूह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि सामाजिक और स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी अतुलनीय योगदान दिया।
उन्होंने रांची में 100 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल की स्थापना की और देश में आपदा के समय दिल खोलकर मदद की। जमशेदपुर शहर को टाटा समूह की धरोहर बताते हुए उन्होंने कहा कि रतन टाटा के नेतृत्व में लाखों लोगों को रोजगार मिला और उनका नाम उद्योग जगत में सम्मान से लिया जाता है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अधिवक्ता पीएन गोप, मोहम्मद कासिम, बीजी डे, एसएम राजू, एसके नंदी, अभय कुमार सिंह, समरेंद्र प्रताप सिंह, राहुल प्रसाद, जगदीप सिंह सैनी, जन्मेजय सिंह, सीमा इंदु, युगल किशोर, जयंतो डे, ललित मोहन गोप, पवन कुमार, दिनेश पांडे, नोटरी ओम प्रकाश, बिजेंद्र कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह और अन्य अधिवक्ता शामिल थे। न्यायालय परिसर में उपस्थित आम जनता ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।