उदित वाणी, जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा सिंहभूम चैंबर का पहला मोबाइल ऐप लांच होने जा रहा है. इसका लांच टाटा स्टील के वीपी (रॉ मेटेरियल्स) डीबी सुंदर रमन करेंगे. 22 नवंबर मंगलवार को शाम सवा पांच बजे से कार्यक्रम होगा. यह ऐप प्ले स्टोर पर SCCI के नाम से उपलब्ध रहेगा. जिसे चैंबर सदस्य नि:शुल्क डाउनलोड कर सकेंगे.
चैम्बर की सभी गतिविधियों एवं सदस्यों की जानकारी इस ऐप पर मिलेगी. ऐप में चैंबर सदस्य अपना CIN, DIN नंबर एवं अपने ट्रेड की जानकारी भी डाल सकते हैं.
आने वाले समय में ऐप को अपग्रेड किया जायेगा. जिससे चैंबर सदस्य किसी भी एक ट्रेड से जुड़े सभी सदस्यों की जानकारी एक क्लिक से प्राप्त कर सकेंगें.
मुकेश मित्तल और किशोर गोलेच्छा का महत्वपूर्ण योगदान
इस एप को बनाने में उपाध्यक्ष PRW मुकेश मित्तल एवं कोषाध्य्क्ष किशोर गोलेच्छा का महत्वपूर्ण योगदान है. सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्य्क्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि यह सिंहभूम चैम्बर का डिजिटलीकरण की ओर एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि ऐप चैम्बर के सदस्यों के लिए बहुउपयोगी साबित होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।