उदित वाणी आदित्यपुर: जुस्को की बिजली की दर (एलटीआईएस श्रेणी) में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव का लघु उद्योग भारती (लउभा) ने विरोध किया है. साथ ही सूक्ष्य एवं लघु उद्योगों के हित को ध्यान में रखते हुए बिजली की दर में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं करने की अपील भी राज्य विद्युत नियामक आयोग से की गई है. इस संबंध में राज्य विद्युत नियामक आयोग के द्वारा शुक्रवार को आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सभागार में आहूत जन सुनवाई में लउभा के प्रतिनिधियों ने बिजली की दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर अपना विरोध दर्ज कराया.
जन सुनवाई मंें लउभा के जिला महासचिव ने कहा कि दिसंबर माह में बिजली की दर में बढ़ोतरी करने के बाद मात्र छह माह की अवधि में दोबारा बिजली की दर में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव गलत है तथा इसका समर्थन नहीं किया जाना चाहिये. क्योंकि छोटे-छोटे उद्योग एक-डेढ़ वर्ष के लिए रेट कॉन्ट्रेक्ट पर काम लेते हैं तथा अगर बीच-बीच में विद्युत के दर में बढ़ोतरी की गई, तो उसके नुकसान की भरपाई कैसे होगी.
जन सुनवाई में लघु उद्योग भारती की ओर से जिला महामंत्री समीर सिंह, उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, सचिव सौरभ चौधरी, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार, कार्यकारिणी सदस्य नीरज मिश्रा उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।