उदित वाणी, कांड्रा : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई स्थित पुराने ब्लॉक परिसर में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने वन अधिकार सहायता केंद्र, केएनटी पुस्तकालय अध्ययन केंद्र, दीपक फाउंडेशन सेनिटरी पेड्स केंद्र और जेआरसी केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर इन केंद्रों को जनता को समर्पित किया.
विद्यार्थियों के लिए विशेष पुस्तकालय
उद्घाटन समारोह में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों को पुस्तक की कमी से राहत दिलाने के लिए केएनटी पुस्तकालय की स्थापना की गई है. इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक सभी पुस्तकें उपलब्ध होंगी. इसके अलावा, विद्यार्थियों की जरूरतों से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकें भी यहां रखी गई हैं. पुस्तकालय के सुचारू संचालन के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जो इसकी देखरेख करेगी.
उपायुक्त का पारंपरिक स्वागत
समारोह के दौरान उपायुक्त का पारंपरिक लोकगीत और नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर पुस्तकालय का उद्घाटन किया.
शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में कदम
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, बीडीओ साधुचरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. उद्घाटन समारोह ने क्षेत्र में शिक्षा और सशक्तिकरण के नए युग की शुरुआत की, जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।