उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. दो महीने बाद जारी आंसर की को प्रवेश परीक्षा देने वाले विद्यार्थी केयू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
इसमें 18 दिसंबर 2022 को हुई केयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा (केयूपीईटी) के सभी 18 विषय की अंसर की उपलब्ध करा दी गई है. गौरतलब हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से करीब सात साल के बाद दिसंबर में पीएचडी में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया था. चूंकि प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई थी, इसलिए विद्यार्थियों को उम्मीद ती कि परिणाम 15-20 दिन के भीतर विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और दो महीने के बाद भी पीएचडी परिणाम जारी नहीं किया जा सका है.
अब जब आंसर की जारी कर दी गई है तो प्रवेश परीक्षा देने वाले विद्यार्थी आंसर की के आधार पर ही अपने प्राप्तांक का अंदाजा लगा रहा हैं. इधर विश्वविद्यालय ने हफ्ते भर के भीतर पीएचडी प्रवेश का स्कोर जारी करने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
इसके लिए उपलब्ध सीटों के आधार पर परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सबकुछ हुआ तो हफ्ते भर में पीएचडी का परिणाम विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने अलग से कमेटी का भी गठन किया है.
कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी के मुताबिक आंसर की जारी होने से विद्यार्थियों की अपनी स्थिति का अंदाजा लगाने में आसानी होगी. जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
को-ऑपरेटिव कालेज में खुला प्रज्ञा केंद्र
शहर के को-ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को प्रज्ञा केंद्र खोला गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्व विद्यालय से प्रवक्ता डॉ पीके पानी ने किया.
मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह, शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र भी मौजूद थे. प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि अब कॉलेज के छात्रों को आधार कार्ड में करेक्शन करने, पैन कार्ड बनाने, इनकम टैक्स का काम कराने समेत अन्य कार्यों के लिये बाहर जाकर भटकना नहीं पड़ेगा.
उनका काम आसानी से ही कॉलेज कैंपस में ही हो जायेगा. अगर प्रज्ञा केंद्र से किसी कागजात को बनवाते समय थोड़ी चूक होती है तो उसका करेक्शन के लिये किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा. सरकारी दर पर ही छात्रों का काम किया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।