उदितवाणी, जमशेदपुर: सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एव्रीवन (सेफ) क्लब द्वारा बुधवार 7 दिसंबर को कुडी महंती ऑडिटोरियम में इंटर स्कूल सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 21 स्कूलों की कुल 63 टीमों ने भाग लिया. इस सत्र की अध्यक्षता सेफ चेयरपर्सन श्रीमती रुचि नरेंद्रन और चीफ, सेफ्टी, टाटा स्टील नीरज कुमार सिन्हा ने की. एक स्क्रीनिंग राउंड के बाद 6 टीमों ने फाइनल में जगह बनाई. फाइनल क्विज प्रतियोगिता के 5 राउंड के बाद केपीएस कदमा, लोयोला स्कूल और विद्या भारती चिन्मय विद्यालय क्रमशः विजेता, प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता बना. प्रश्नोत्तरी के अंतिम दौर का संचालन क्विजमास्टर ईजी खान ने किया.
सुरक्षा संस्कृति को विकसित करने पर जोर
अपने स्वागत भाषण में रूचि नरेंद्रन ने स्कूली बच्चों के बीच सुरक्षा संस्कृति को विकसित करने, सुरक्षा आदतों में मूल्य कैसे प्राप्त करें और इसे जीवन का एक तरीका कैसे बनाया जाए, पर जोर दिया. नीरज सिन्हा ने वित्त वर्ष 23 में सेफ की गतिविधियों की जानकारी दी और सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया. मॉम मित्रा, संयोजक सेफ और मैनेजर सेफ्टी टाटा स्टील ने सत्रों की मेजबानी की. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बाद एनएमएल केपीएस के छात्रों द्वारा सुरक्षा ठहराव के रूप में एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया.
33 स्कूलों का समूह है सेफ
उल्लेखनीय है कि सेफ, श्रीमती रूचि नरेंद्रन की अध्यक्षता में 33 स्कूलों का एक समूह है और स्कूली बच्चों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है. यह मॉक ड्रिल, फायर ऑडिट और बुनियादी जीवन समर्थन के लिए प्रशिक्षण में भी स्कूलों का समर्थन करता है.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।