जमशेदपुरः केरला पब्लिक स्कूल की एकेडमिक्स डायरेक्टर लक्ष्मी आर ने कैंस रोगियों की सहायता के लिए अपने डोनेट किए किए हैं। उनकी यह कार्रवाई दया और उदारता का प्रेरणादायक प्रदर्शन है। लक्ष्मी ने अपने बाल डोनेट कर कैंसर रोगियों को आशा और आत्मविश्वास देने का प्रयास किया, ताकि उन्हें निशुल्क विग प्रदान किया जा जा सके।
उनके द्वारा दान किए गए बाल कीमोथेरेपी से गुजर रहे कैंसर रोगियों के लिए विग बनाने में उपयोग किए जाएंगे। यह दान बेंगलुरू स्थित संगठन कोप विद कैंसर- मदद चैरिटेबल ट्रस्ट को दिया गया है, जो कैंसर रोगियों सहायता करने वाला संगठन है। लक्ष्मी का माना है कि शिक्षा कक्षा के बाहर भी फैली हुई है। अपने बाल डोनेट कर उन्होंने छात्रों और समुदाय को सहानुभूति, दया और सामाजिक जिम्मेदारी को अपनाने के लिए प्रेरित किया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।