उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्ध जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के मुख्य द्वार से शौचालय तक जाने वाली सड़क लंबे समय से दलदली बनी हुई थी, जिससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी. फंड की कमी के कारण सड़क निर्माण संभव नहीं हो पा रहा था.
इस समस्या को लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र अमर कुमार तिवारी ने नगर विकास विभाग से शिकायत की. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) द्वारा विभिन्न स्कूलों में पेवर ब्लॉक योजना के तहत सड़क निर्माण किया जा रहा है, इसलिए यह सुविधा को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में भी दी जानी चाहिए ताकि छात्रों को आवागमन में दिक्कत न हो.
मंगलवार को नगर विकास विभाग की अतिरिक्त सचिव ज्योत्सना सिंह ने बताया कि संबंधित अधीनस्थ कार्यालय की रिपोर्ट के आधार पर इस योजना को जिला योजना चयन समिति की सूची में शामिल कर लिया गया है. जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।