उदित वाणी, जमशेदपुर : देश के साथ-साथ कोल्हान में भी मजदूरों ने ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के बैनर तले जिला स्तरीय प्रदर्शन और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपने के अलावा अपने कार्यस्थलों पर भी स्वतंत्र रूप से विरोध प्रदर्शन किया. ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की ओर से जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त मंच ने वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थिति की समीक्षा के बाद 20 मई को प्रस्तावित मजदूरों की देशव्यापी आम हड़ताल को स्थगित करते हुए इसे 9 जुलाई पुनर्निर्धारित किया है.
संयुक्त मंच के केन्द्रीय कार्यक्रम के तहत आमबगान मैदान से एक प्रभावशाली रैली निकाली गई, जो जुबली पार्क गेट पर समाप्त हुई, जहां एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में लंबित 17 सूत्री राष्ट्रीय मांगों और जिले की ताम्र खदानों और संयंत्र के पुनरुद्धार की मांगों को रखा गया है. वक्ताओं ने कहा कि एक ओर तो कॉरपोरेट घरानों को वित्तीय और कानूनी रूप से छूट, रियायत और प्रोत्साहन दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न तरीकों से राष्ट्रीय संसाधनों को लूटा जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।