उदितवाणी,जमशेदपुर: जमशेदपुर को एयर कनेक्टिविटी की सौग़ात देने वाली कंपनी इंडियावन एयर अहमदाबाद में स्थित एक भारतीय क्षेत्रीय एयरलाइन है.
इस एयरलाइन ने भारत में टियर 2 और 3 शहरों के बीच क्षेत्रीय कनेक्टिविटी प्रदान करने पर ध्यान देने के साथ अगस्त 2022 मेंपरिचालन शुरू किया. यह सिंगल-इंजन विमान संचालित करने वाली भारत की पहली एयरलाइन है. इंडिया वन एयर को 2020 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अपना अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारणलॉन्च में देरी हुई.
अप्रैल 2022 में, एयरलाइन ने इसे पहले ब्रांड के नए विमान में शामिल किया. परीक्षण उड़ान 22 जून 2022 को कीगई थी और एयरलाइन को 24 जून 2022 को एयर ऑपरेटर का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया था.
इंडियावन एयर ने 3 अगस्त 2022 को भुवनेश्वर से जयपुर के लिए परीक्षण उड़ानें शुरू कीं. इंडियावन एयर का उद्देश्य टियर 2 और 3 शहरों को महानगरीय शहरों से जोड़ना है और यह सुरक्षित, कुशल, लागत प्रभावी और समयपर सेवाएं प्रदान करता है. पूर्वी भारत से शुरू करते हुए इस एयरसेवा प्रदाता ने सेवा से वंचित और कम सेवा वाले शहरों को जोड़ने कीदृष्टि से अंतर-राज्य उड़ानें प्रदान करने की पहल की. यह कंपनी एकदम नए विमानों के बेड़े का संचालन करती है.
बेहतर सुरक्षा और विश्वसनीयता के लिए यह कंपनी विमान कोब्लैक-बॉक्स (सीवीडीआर) से लैस करने वाली (इस विमान श्रेणी के लिए) देश की एकमात्र एयरलाइन हैं. इनके विमान में सभी मौसमसंचालन क्षमता के लिए अत्याधुनिक नेविगेशन सिस्टम (गार्मिन G1000 एनएक्सआई) से लैस है और गगन (जीपीएस एडेड जीईओ संवर्धितनेविगेशन) के उपलब्ध है.
इनके विमान में ऐसी सीटें हैं जो एक निजी जेट के अनुभव और आराम से मेल खाती हैं. कंपनी का दावा हैकि इनके विमान पर दी जाने वाली सीट पिच अधिकांश एयरलाइनों के बिजनेस क्लास से अधिक है.
इंडियावन एयर स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने, व्यापार को समर्थन देने और आम जनता के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धताप्रदर्शित करता है. ये अंतर-राज्य उड़ानें प्रदान करने का प्रयास करते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।