उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के चर्चित उद्यमी सह समाजसेवी दिलीप कुमार गोयल राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के नए अध्यक्ष बने हैं. 13 सितंबर, 1959 को जन्मे दिलीप कुमार गोयल ने न केवल व्यवसाय में अपनी योग्यता साबित की है, बल्कि एक सामाजिक उद्यमी के रूप में एक प्रेरक शक्ति भी रहे हैं.
जमशेदपुर से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आयरन एंड स्टील ट्रेडिंग में लगी एक छोटी प्रोपराइटरशिप फर्म बनाकर बहुत ही मामूली तरीके से अपना बिजनेस करियर शुरू किया, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी महत्वाकांक्षा और दूरदर्शिता के कारण उन्होंने एएसएल ग्रुप का गठन किया है, जो मैन्युफैक्चरिंग, रिटेलिंग, सर्विस, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में काम करता है. श्री गोयल के निम्न उद्यम हैं
1. एएसएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ( स्टील डिवीजन) – सेल का एक विशेष डीलर भी है. एक आयरन एंड स्टील ट्रेडिंग हाउस है, जिसका अपना स्टील सर्विस सेंटर है, जो अपने ग्राहकों को साइजिंग सुविधाएं प्रदान करता है.
2. एएसएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड – मोटर्स डिवीजन – टाटा पैसेंजर कार डिवीजन का एक अधिकृत बिक्री और सेवा डीलर.
3. एएसएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड – टाटा मोटर्स लिमिटेड की एक टियर वन सहायक कंपनी हैवी फैब्रिकेशन, शीट मेटल प्रेस्ड कंपोनेंट्स, जाली और मशीनी कंपोनेंट्स आदि में लगी हुई है.
4. एएसएल फॉर्च्यून प्राइवेट लिमिटेड – एक रियल एस्टेट प्रमोटर, जो जमशेदपुर के पहले मॉल और मल्टीप्लेक्स के साथ आया है.
समाज सेवा में भी आगे रहे हैं
दिलीप गोयल, समाज की सेवा करने में विश्वास रखते हैं, जिसके कारण वे कई उद्यमियों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. वह आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर लिमिटेड के बोर्ड में है, जो आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक विकास और खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की सहायता से प्रवर्तित कंपनी है. साथ ही कई सामाजिक संगठनों और ट्रस्टों के माध्यम से प्रदान की गई अपनी नि:स्वार्थ सेवा के लिए जाने जाते हैं. जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसाइटी के सक्रिय सदस्य के साथ जमशेदपुर स्टील सिटी रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्य और संरक्षक भी रहे हैं. फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी (जमशेदपुर चैप्टर) के अध्यक्ष के साथ एसिया के संरक्षक भी रहे हैं. आत्महत्या रोकथाम केंद्र जीवन के ट्रस्टी भी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।