उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 15 जनवरी को भव्य पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि यह महोत्सव सूर्य मंदिर परिसर स्थित शंख मैदान में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा और युवतियां भाग लेंगी.
सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस अनूठे आयोजन का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक खेल पतंगबाजी को प्रोत्साहित करना है, जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है. कार्यक्रम में तीन सर्वश्रेष्ठ पतंगबाजों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान भास्कर की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके बाद सोन मंडप परिसर में 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी, चोखा और चटनी का प्रसाद श्रद्धापूर्वक वितरित किया जाएगा.
युवाओं से अपील
भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्र के सभी युवाओं से अपील की है कि वे इस महोत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लें और पतंगबाजी की पारंपरिक कला को जीवंत रखें. उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक अवसर भी है.
आयोजन की व्यवस्था
महोत्सव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियों का वर्गीकरण किया गया है. पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी अखिलेश चौधरी, शशिकांत सिंह और रमेश तिवारी को दी गई है. पतंग महोत्सव की जिम्मेदारी अमरजीत सिंह राजा, गुंजन यादव, शैलेश गुप्ता, कुमार अभिषेक, तेजिंदर सिंह जोनी, कंचन दत्ता और कृष्णा मोहन सिंह संभालेंगे. प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह, सुशांतो पांडा, दिनेश कुमार, राकेश सिंह, बोलटू सरकार और बंटी अग्रवाल के पास होगी. प्रेस और मीडिया की जिम्मेदारी प्रेम झा और प्रमोद मिश्रा निभाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।